रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य की जनता को स्वस्थ, सुरक्षित रखने का प्रयास हम करेंगे।
लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए राज्य सरकार गंभीर है। स्वस्थ और समृद्ध झारखंड की परिकल्पना को हम मिलकर साकार करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को स्वयंसेवी संस्था एक पहल की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
कार्यक्रम में कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर को हमने देखा।
दूसरी लहर में हमें संभलने का मौका नहीं मिला लेकिन तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए झारखंड सरकार ने दूसरी लहर में ही तीसरे लहर की तैयारी पूरी कर ली है।
दूसरी लहर बहुत ही भयावह थी। एक दिन में 8000 से 8500 मरीज आ रहे थे।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इस विपरीत परिस्थिति में नई व्यवस्था लागू की गई।
काम करने का बेहतर प्रयास किया गया।
राज्य के डॉक्टर, नर्स सहित पारा मेडिकल स्टाफ ने अच्छा काम किया। हमने उनके मनोबल को ऊंचा करने का काम किया।
भारतीय महिला हॉकी टीम कि पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा ने कहा कि कई सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना काल में बेहतर काम किया है।
यह बहुत ही खुशी की बात है। इस अवसर पर एक पहल की निर्देशिका अंकिता वर्मा ने संस्था के बारे में बताया।
इस अवसर पर कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में डॉ अजीत कुमार, कुमुद झा, धर्मेंद्र सिंह, उत्कर्ष, प्रिया केसरी, हरजीत कौर ट्रस्ट आदि शामिल हैं।