सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत टाटा-कांड्रा मार्ग पर गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे रामचंद्रपुर गांव के समीप सिलेंडर लदे ट्रक द्वारा पीछे से ठोकर मार दिए जाने के कारण बाइक सवार पूर्वी मंडल (26) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि बाइक चला रहे उसके पति अक्षय मंडल और उसका पांच वर्षीय पुत्र घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार सीनी के सिदमाडीह निवासी अक्षय मंडल अपनी पत्नी पूर्वी मंडल और पुत्र के साथ रामचंद्रपुर होते हुए आदित्यपुर जा रहा था।
इसी क्रम में पीछे से तीव्र गति से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक द्वारा ठोकर मार दी गई , जिससे अक्षय मंडल और उसका पुत्र बाइक से गिरकर दूर जा गिरा जबकि उसकी पत्नी ट्रक के चक्के के नीचे आ गई और दबकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
ट्रक के चक्के से दबने के बाद महिला का टुकड़ा टुकड़ा होकर चिथड़ा सड़क पर बिखड़ गया, जिससे बाद में बेलचा से समेटना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गम्हरिया पुलिस द्वारा जेआरडीसीएल के एंबुलेंस से मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया।
मामूली रूप से घायल अक्षय मंडल और उसके पुत्र को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।