गिरिडीह: जिले के धनवार थाना इलाके के गोरहंड डेम के समीप ग्रामीणों ने भुतहा गांव के सीएसपी संचालक रियाज अंसारी से लूट का प्रयास करने के आरोप में तीन अपराधियों को पहले पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई किया।
इस दौरान घटना की सूचना मिलने के बाद धनवार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचीं।
उसके बाद तीनों अपराधियों को ग्रामीणों ने धनवार पुलिस को सौंप दिया। घटना बीते देर रात की है।
तीनों अपराधियों के पास से धनवार पुलिस ने एक लोडेड पिस्तौल और एक बुलेट गाड़ी भी बरामद की है।
गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी आजाद अंसारी धनवार के लाल बाजार निवासी माले नेता अनवर अंसारी का बेटा बताया जा रहा है।
दो और अपराधियों में एक जमुआ के लटकी गांव निवासी अजय कुमार हाजरा और तीसरा धनवार के ही मशानोडीह गांव निवासी पवन राय शामिल है।
जब्त बुलेट गाड़ी आजाद अंसारी का ही बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस तीनो अपराधियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।
लूट के प्रयास का यह घटना गुरुवार की देर रात की है। जानकारी के सीएसपी संचालक रियाज अंसारी को तीनो अपराधियो ने लूटने का प्रयास किया। वह कोडरमा के मरकच्चो का रहने वाला बताया जा रहा है।
सीएसपी संचालक रियाज गुरुवार को दो लाख 30 हजार लेकर गांव आ रहे थे। तीनो अपराधी रियाज का पीछा मरकच्चो से ही करना शुरू किया।
जैसे ही सीएसपी संचालक रियाज जब गोरहंड डैम के भुतहा गांव के समीप पहुंचा तो तीनो अपराधियों ने उसे लूटने का प्रयास किया लेकिन सीएसपी संचालक किसी प्रकार बचने में सफल रहा।
तब तक तीनों पर दो ग्रामीणों की नजर पड़ चुकी थी। तीनों अपने पास रखे पिस्तौल को वही फेंक कर फरार होने लगे लेकिन आने जाने का रास्ता एक ही होने के कारण तीनो अपराधियों को ग्रामीणों ने हो हल्ला करके दबोच लिया।
पेड़ से बांधकर पिटाई कर दिया। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद धनवार थाना पुलिस भी वहा पहुंची और तीनो को गिरफ्तार कर थाना ले आई।