मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एवं राकांपा के नेता एकनाथ खडसे की 5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
इनमें जलगांव जिले में दो फ्लैट, जमीन और पुणे जिले के लोनावाला में एक बंगला शामिल है। हालांकि इडी की ओर से इसकी अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि इडी ने एकनाथ खडसे के विरुद्ध पुणे के भोसरी एमआईडीसी भूमि सौदे के मामले की मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रही है।
इस मामले में ईडी ने एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को गिरफ्तार किया है, जो इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। इडी एकनाथ खडसे से मामले में पूछताछ कर चुकी है।
इडी ने एकनाथ खडसे और उनकी पत्नी मंदाकिनी खडसे को समन जारी किया था, लेकिन वे स्वास्थ्य कारणों की वजह से इडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुई थीं।
इसी वजह से इस मामले में शुक्रवार को इडी ने एकनाथ खडसे की संपत्ति जब्त की है।