लंदन: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने इंग्लैंड दौरे में अभी तक संघर्ष करते हुए दिखे हैं।
इस सीरीज में विराट ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर वह सहज नहीं दिखे। विराट पिछली 50 पारियों से शतक नहीं लगा पाये हैं।
विराट की खराब फॉर्म को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी एक बयान दिया है। पनेसर ने कहहा है कि विराट को इंग्लैंड में बल्लेबाजी करने दौरान संयम बनाये रखना होगा।
पनेसर ने कहा है कि विराट को अपनी मानसिक दृढ़ता विकसित करने की जरूरत है।
जैसे सचिन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब रन नहीं बन रहे थे तो उन्होंने कवर ड्राइव लगाना बंद कर दिया।
जिसके बाद उन्होंने रन बनाना शुरू कर दिया। कोहली को टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलने के लिए अभ्यास के साथ ही संयम बरतना होगा।
पनेसर ने पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी विराट की फॉर्म को लेकर सलाह दी थी।
गावस्कर ने विराट को सलाह दी है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी की गलतियों को दूर करने के लिए सचिन तेंदुलकर से बात करनी चाहिए और पूछना चाहिए कि वह क्या गलत कर रहे हैं।
टेस्ट सीरीज में विराट अब तक 0, 42, 20 और 7 ही बना पाये हैं।