मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुबई के एक रेस्टोरेंट में प्लेटें तोड़ती हुई नजर आ रही हैं।
हालांकि अर्पिता ऐसा गुस्से में नहीं, बल्कि हंसते-मुस्कुराते हुए मस्ती-मजाक में कर रही हैं। उन्होंने एक प्राचीन यूनानी सभ्यता के प्रति सम्मान दिखाने के लिए ऐसा किया।
एक वीडियो में अर्पिता खुशी-खुशी एक के बाद एक प्लेट को उठाकर उसे दूसरी तरफ फेंकती दिखाई दे रही हैं। इसमें वह अपनी कई सहेलियों व अपने बेटे आहिल संग दिख रही हैं। वीडियो में उन्हें बाद में डांस करते हुए भी दिखाया गया है।
पिछले साल 27 दिसंबर को सलमान के जन्मदिन पर अर्पिता ने अपनी बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम आयत रखा गया।