रांची: राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मौलाना आजाद कॉलोनी के एक घर मे कुछ लोग जुटे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से हथियार और गोली बरामद किया गया। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से हथियार और उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस शनिवार देर शाम मामले का खुलासा करेगी।