ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर तुरंत वापस आएगा बैंक अकाउंट में पैसा

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: अगर आप ट्रेन टिकट बुक करवा कर इस टेंशन में रहते हैं की आपके कैंसिल करने पर आपका पैसा वापस आएगा या नहीं तो ये खबर आपके लिए है।

भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी ने ट्रेन यात्रियों के लिए एक खास सर्विस शुरू की है।

इसके मुताबिक, अब रेल यात्रियों को ट्रेन टिकट रद्द कराने के बाद रिफंड के लिए दो-तीन दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

नई व्‍यवस्‍था के तहत अगर कोई यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन टिकट कैंसिल कराता है तो रिफंड तत्‍काल उसके अकाउंट में पहुंच जाएगा।

बता दें कि आईआरसीटीसी के ऐप और वेबसाइट दोनों के जरिये खरीदे गए टिकट को कैंसिल कराने पर यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

आईआरसीटीसी के इस ऐप का नाम आईपे है। पेमेंट गेटवे से टिकट खरीदने के बाद रद्द कराने पर आपको रिफंड के लिए इंतजार नहीं करना होगा।

बता दें कि पहले टिकट कैंसिल होने पर पहले रिफंड मिलने में बहुत ज्यादा समय लगता था। लेकिन अब ये पैसा तुरंत खाते में जाएगा।

आईआरसीटीसी के तहत यूजर को अपने बैंक खाते या डेबिट के लिए सिर्फ एक बार ही मेनडेट देना होगा, इसके बाद पेमेंट इंस्ट्रूमेंट आगे के ट्रांजैक्शन के लिए अधिकृत हो जाएगा। ऐसे में टिकट बुक करने में भी समय कम लगेगा।

Share This Article