मोतिहारी: नवगठित चम्पारण नागरिक मंच के संयोजक मंडल की बैठक स्थानीय पं.उगम पांडेय महाविधालय मे संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रो.कर्मात्मा पांडेय ने की।
बैठक मे मोतिहारी शहर के प्राय: सभी वार्डो एवं प्रमुख सड़को पर जलजमाव और गंदगी पर क्षोभ व्यक्त करते मंच के संयोजक विनोद कुमार दूबे ने कहा कि मंच इसके लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम जैसे गली गली नौका विहार, थाली-ताली पिटो का आयोजन करेगी। ताकि नगर निगम अपने चिरनिद्रा से जग सके।
उन्होने कहा कि पूरे शहर मे जलजमाव के कारण लोग परेशानी का सामना कर रहे है। वरिष्ठ नागरिक, महिला और बच्चे घर मे कैदी की तरह रहने को मजबूर हो गये है।
बैठक मे संजय तिवारी को मंच के विशेष सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया गया। बैठक के बाद मंच के सदस्यो ने कागज का नौका बनाकर मोतिहारी सदर अस्पताल के जमे पानी मे बहाकर विरोध प्रकट किया।
इस अवसर पर विनोद कुमार दूबे,श्यामसुंदर राम,संजय तिवारी,शोभाकांत चौधरी,आलोक चंद्र,विजय पांडेय समेत कई लोग उपस्थित रहे।