हजारीबाग: क्षेत्र की एक घर से भागने संबंधी आवेदन इचाक थाना में शनिवार को दिया है।
इसमें कहा है कि शुक्रवार को दो बजे बैंक जाने की बात कह युवती घर से निकली। जिसके बाद शाम तक वापस नहीं लौटी। देर होने पर खोजबीन की, किंतु कहीं पता नहीं चला।
आवेदन में कहा है कि वह गांव के ही तुलेश्वर प्रसाद मेहता के पुत्र प्रेम कुमार मेहता के साथ मांग में सिंदूर लिए हुए स्थिति में किसी दूसरे के मोबाइल द्वारा भेजा गया फोटो देखा है।
युवक का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है जिस कारण पता लगाने में दिक्कतें आ रही है।
इधर प्रेम के पिता ने भी थाना को आवेदन दिया है जिसमें पुत्र को हीरा के साथ गायब होने की बात लिखी गई है।