देवघर: देवघर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है। जल्द ही यहां से देश-विदेश के लिए विमान उड़ान भरेंगे।
एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 137 पुलिस कर्मियों का पद स्वीकृत हुआ है। इसमें एक डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, सात एसआइ, 17 एएसआइ, 16 हवलदार, 94 सिपाही शामिल हैं।
एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था व यहां डयूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था व प्रशिक्षण को लेकर एसपी धनंजय कुमार सिंह, एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ¨ढगरा व अन्य पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को एयरपोर्ट परिसर में हुई।
पुलिस कर्मियों के रहने के इंतजाम व प्रशिक्षण के लिए विचार हुआ। इन्हें कहां और किस तरह से डयूटी करना होगा। इन सभी मुद्दों पर भी विमर्श हुआ।
एयरपोर्ट के अंदर व बाहर की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई। एयरपोर्ट के अन्य कर्मियों व पुलिस कर्मियों के तालमेल पर भी चर्चा हुई।
बैठक में डीएसपी मंगल सिंह जामूदा, देवघर एसडीपीओ पवन कुमार, मेजर शेरू रंजन, कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व अन्य उपस्थित थे।