गुमला: झारखंड जेनरल कामगार यूनियन का चांदनी चौक घाघरा में चल रही भूख हड़ताल रविवार को 48 घंटे पूरा होने के उपरांत समाप्त हो गया।
भूख हड़ताल पर बैठे रैयत- मजदूरों को यूनियन के केंद्रीय महासचिव अंजनी कुमार पांडेय ने नींबू -शरबत पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाया।
इसके पूर्व सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के केंद्रीय महासचिव अंजनी कुमार पांडेय ने कहा कि बॉक्साइट खनन कंपनी हिंडाल्को मजदूरों की जिंदगी को प्रभावित कर रही है।
बॉक्साइट माइंस की वजह से इस इलाके की तमाम आर्थिक गतिविधियां संचालित होती है।
उद्योग धंधे संचालित होते हैं लेकिन जिनकी जमीनों से बॉक्साइट निकल रहा है, उनकी हालत आज भी बदहाल बनी हुई है ।
समापन भाषण मे यूनियन के जिलाध्यक्ष सनिया उरॉव ने कहा कि हिंडालको के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
भैंसबथान बॉक्साइट माइंस को चालू करना होगा, नहीं तो कंपनी को बोरिया बिस्तर समेटना होगा।
सभा को सचिव सुरेश प्रसाद यादव, तेंबू उरांव,सुदर्शन भगत व चंपा भगत ने भी संबोधित किया ।
इस मौके पर सुशील उरांव, हरिश्चंद्र उरांव, बंधु महली, अनिल उरांव, रवि खेरवार, कांछा उरांव, राजेंद्र उरांव,निर्मल उरांव, मनोज उरांव ,महेश्वर उरांव, विनोद उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर मौजूद थे।