झारखंड : सोशन मीडिया से हुआ युवक की मौत का खुलासा

Digital News
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के धनवार इलाके के जरीसिंगा गांव के विजय पासवान की मौत का खुलासा दस दिन बाद रविवार को सोशल मीडिया के जरिये सामने आया।

युवक की हत्या का आरोप शिवम बस के चालक और खलासी पर लगा है। फेसबुक में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मामले को पोस्ट किया।

फिलहाल पोस्ट करने वाले का भी पहचान नहीं हो पाया है। लेकिन फेसबुक में किए गए पोस्ट ने धनवार के जरीसिंगाा गांव में हलचल मचा दिया है।

क्योंकि पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने यहां तक फेसबुक में जिक्र किया है कि विजय पासवान के साथ शिवम बस के चालक और खलासी ने 10 दिन पहले मारपीट कर उसे तोपचांची के समीप जख्मी हालात में छोड़ दिया था।

दूसरे दिन धनबाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पोस्ट के बाद ही मृतक के परिजन सक्रिय हुए और धनवार और परसन ओपी के पास बेटे का शव तलाशने की गुहार लगा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में परसन ओपी प्रभारी का कहना है कि शनिवार को ही एक अंजान काॅल आया।

उसने सारी बात बताई। लेकिन मामला तोपचाची से जुड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article