जमशेदपुर: परसुडीह के सरजामदा निवासी नाबालिग (17) 8 अगस्त को घर से भागी थी।
उसके परिजनों ने थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस किया था। पुलिस उसका पता लगा रही थी।
इधर, शनिवार को वीडियो जारी कर नाबालिग ने कहा- मैं अपनी मर्जी से घर से भागी हूं। मैं अपनी एक सहेली के घर में सुरक्षित हूं। ना मैं किसी के साथ भागी हूं व न ही कोई बहला-फुसला कर ले गया है।
वीडियो जारी कर पुलिस व परिजनों से उसे नहीं खोजने की गुहार लगाई है। वीडियो नाबालिग ने परसुडीह पुलिस को भेजा है।
वीडियो में नाबालिग ने अपने माता-पिता व भाभी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कहा- मेरे घर वाले मेरी मर्जी के खिलाफ जबरन शादी कराना चाहते हैं।
विरोध करने पर प्रताड़ित किया जाता था। इस कारण मैं घर से भाग गई।
8 अगस्त को नाबालिग गांव में ही अपने माता-पिता के साथ एक शादी समारोह में गई थी, जहां से वह भाग गई थी। नाबालिग नहीं मिली तो परिजनों ने थाना में केस दर्ज कराया था।