रांची: रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने फुटपाथ दुकानदारों से वसूली किए जाने की शिकायत पर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि रांची के रातू रोड स्थित नागा बाबा खटाल वेंडर मार्केट में बन रही 185 दुकानों के आवंटन को लेकर एजेंटों द्वारा वसूली किया जा रहा है।
इसी शिकायत पर नगर आयुक्त ने जांच का आदेश दिया है। उप नगर आयुक्त जांच कर कार्रवाई करेंगे।
उप नगर आयुक्त ने कहा है कि नगर निगम की दुकानों को लेकर कोई एजेंट वसूली करे, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मामले की जांच और जांच के बाद जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
जानकारी के अनुसार यहां ज्यादातर सब्जी की दुकानें होंगी। 26 दुकानें फल दुकानदारों को आवंटित की जाएंगी।
यहां दुकानों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस वेंडर मार्केट का उद्घाटन करेंगे।