मधेपुरा: जिले के कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित पुरैनी पंचायत की बेटी पहली बार कोई महिला पंचायत से दारोगा बनने से पंचायत में हर्ष का माहौल है।
पुरैनी पंचायत स्थित वार्ड सात निवासी अधिवक्ता योगेंद्र मंडल,कुमारखंड प्रखंड के पूर्व प्रमुख रजनी देवी की बेटी अर्चना कुमारी उर्फ मूनमून ने बिहार दारोगा प्रतियोगता परीक्षा में पास होने के बाद प्रशिक्षण लेकर पुरैनी अपने गांव लौटने के बाद पुरैनी पंचायत के पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह कैनडी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को कैनेडी के पैतृक आवास पर किया गया।
सम्मान समारोह में पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह कैनेडी ने मुख्य अतिथि नव चयनित महिला दारोगा अर्चना कुमारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नव चयनित महिला दारोगा अर्चना कुमारी मूनमून को स्थानीय ग्रामीणों ने फूल माला देकर सम्मानित किया।
पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह केनेडी ने मौके पर कहा कि आज महिला देश का नाम रोशन कर रही है।
उन्होंने कहा हमारे गांव की बेटी अर्चना कुमारी बिहार प्रशासनिक विभाग में दारोगा बनी है। आज पंचायत ,प्रखंड जिला का नाम रौशन की किया।
सभी के चहरे पर खुशी है। हम लोगों को अर्चना जैसे बेटी से प्रेरणा लेते हुए अपने अपने बेटी को बेहतर शिक्षा दे ताकि हमारे गांव की बेटी सभी विभाग उच्च पद पर जाकर पंचायत और परिवार का नाम रौशन करे।
मौके पर सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात अर्चना कुमारी के लिए बारी बारी से रखा।
मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।