रांची: झारखंड वैश्य मोर्चा ने मांगों के समर्थन में मंगलवार को न्याय करो, अधिकार दो सह महाधरना का आयोजन किया।
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू की अध्यक्षता में लोग रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष पहुंचे।
महेश्वर साहू ने कहा कि हमारी मांग है कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, बजरा ग्राम के मूल खतियान रैयतों की जमीन वापसी सहित अन्य शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि मोर्चा इन मांगों को लेकर गत कई दिनों से आंदोलन करते आ रहा है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर राहुल साहू, मनोज साहू आदि मौजूद थे।