मेदिनीनगर: जिले के सहायक समाहर्ता सह लेस्लीगंज के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवक, बीपीआरओ, बीपीओ के साथ बैठक कर मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की।
प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में बीडीओ ने सभी कनीय अभियंता को अगले तीन दिनों में सभी तरह के पेंडिंग जिओ टैगिंग को पूर्ण करने की बात कही।
इसी तरह हरतुवा के ग्राम रोजगार सेवक को प्रतिदिन 50 जिओ टैगिंग का लक्ष्य दिया गया वहीं दारूडीह पंचायत की समीक्षा के दौरान पाया गया कि यहां काफी अधिक मात्रा में जिओ टैगिंग पेंडिंग है इसपर बीडीओ ने दारूडीह के ग्राम रोजगार सेवक से पेंडिंग जिओ टैगिंग के कारणों से अवगत हुए।
रोजगार सेवक को प्रतिदिन 50 जिओ टैगिंग करने का लक्ष्य सौंपा गया।
बैठक में कुण्डरी के रोजगार सेवक ने बीडीओ को बताया कि अगले दो दिनों में सभी मज़दूरों का आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
इसी तरह सहायक समाहर्ता ने अन्य पंचायत में संचालित मनरेगा कार्यों की भी समीक्षा कर कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।