दुमका: झारखंड छात्र मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिला कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से कल्याण मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
छात्रों का प्रतिनिधित्व सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय छात्र मोर्चा सचिव राजीव बास्की कर रहे थे।
ज्ञापन में छात्रों ने पीजी के छात्रों के लिए छात्रवृति आवेदन भरने के लिए ई-कल्याण पोर्टल खोलने का आग्रह किया।
छात्रों ने बताया कि पीजी सत्र 2020-2021 के अध्ययनरत छात्रों के नामांकन से पूर्व ई-कल्याण पोर्टल बंद छात्र छात्रवृति फार्म भरने से वंचित हो गये है।
वर्तमान में बीएड छात्रों के लिए पोर्टल खोला गया है, जिसके कारण पीजी से छात्र-छात्राएं छात्रवृति से वंचित रह गये।
छात्रों ने ज्ञापन सौंप पीजी छात्रों के लिए ई-कल्याण पोर्टल खोलने का मांग किया है, जिससे छात्र छात्रवृति फार्म भर कर छात्रवृति का लाभ ले सके।
छात्रों में सिकंदर रजक, अभिषेक तुरी, रजनीकांत फौजदार, मुकेश टुडू आदि उपस्थित थे।