रांची: मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर रात की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों में भुनेश्वर गंझू (35) और नरेश गंझू (28) शामिल हैं। दोनों टंडवा के कोयलरा बघलता गांव के निवासी थे। दोनों चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।
इस घटना को मैक्लुस्कीगंज के दामोदर नदी पर रेलवे पुल के पास अंजाम दिया गया है। यह पुल मैकलुस्कीगंज थाना और टंडवा थाना की सीमा पर है।
बताया जा रहा है कि भुनेश्वर गंझू तथा नरेश गंझू धमधमिया से फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे थे।
मैच देखकर कुछ देर बाद दोनों एक अपाची मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर की हत्या कर दी।
घटनास्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) का कनेक्शन सामने आ रहा है। मामले की जांच की जा रही है।