दुमका: सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत सोमवार को हो गई। यह हादसा जरमुंडी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव समीप देवघर-दुमका एनएच 114 ए मुख्य पथ पर हुई।
सड़क के बीचो बीच बने जानलेवा गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बताया जाता है।
मृतक युवकों की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तीतमो गांव निवासी सोनू कुमार साह( 23) एवं मुन्ना कुमार साह (26) बताया जाता है। जबकि गंभीर रूप से घायल का नाम कमलेश साह है।
जानकारी के अनुसार सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तीतमो गांव से ग्रामीणों का एक दल पूजा-अर्चना करने के लिए चुटोनाथ आ रहे थे। सभी लोग कोठिया सहारा के रास्ते आ रहे थे।
दुर्घटना के शिकार तीनों युवक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आगे चल रहे थे। जबकि ग्रामीण-परिजनों को लेकर मैजिक वाहन पीछे पीछे आ रहे थे।
इसी क्रम में सोमवार सुबह करीब 7ः30 बजे जब बाइक सवार तीनों युवक जमुआ गांव के समीप पहुंचे तो एमएच 114 ए सड़क मार्ग के बीचो बीच बने जानलेवा गड्ढे में बाइक अनियंत्रित हो गई और तेज धमाके के साथ तीनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मैजिक वाहन से पीछे-पीछे आ रहे परिजनो ने तीनों घायल युवकों को तत्काल उठाकर इलाज के लिए देवघर के कुंडा स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज केे दौरान दो युवकों के मौत हो गई।
इधर सड़क दुर्घटना के बाद जरमुंडी थाना पुलिस ग्रामीणों की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।