पाकुड़: अवैध पत्थर खदान संचालन के आरोप में जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह ने दो लोगों के खिलाफ मालपहाड़ी ओपी में नामजद मामला दर्ज कराया है। जिला खनन पदाधिकारी साह ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि मालपहाडी पत्थर ओद्योगिक क्षेत्र के राजबांध मौजा में अवैध ढंग से पत्थर खदान का संचालन किया जा रहा है।
त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की। मौके पर तीन ट्रैक्टर माउंटेड कम्प्रेशर ड्रील मशीन जब्त किया गया है।
इस मामले में चेंगाडांगा निवासी नुरजमाल शेख एवं मंटू शेख के खिलाफ मालपहाड़ी ओपी में झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के नियम 4 एवं नियम 54, खान खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4/21 के तहत नामजद मामला दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि ज्यों ही हमलोग वहां पहुंचे त्यों ही हमें देख अवैध उत्खनन में लगे लोग भाग खड़े हुए।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली कि लंबे अरसे से नूरजमाल एवं मंटू शेख अवैध पत्थर खदान का संचालन कर रहे हैं।
जप्त ट्रैक्टर एवं ड्रील मशीन रेजाबुल शेख तथा अबुल शेख के हैं। जिनकी मिली भगत से अवैध पत्थर उत्खनन एवं प्रेषण किया जा रहा था।
जिला खनन पदाधिकारी की कार्रवाई से अवैध पत्थर खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।