सिरसा: किसान नेता राकेश टिकैत ने सिरसा में कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले धार्मिक ध्रुवीकरण के लिहाज से, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या करा सकते हैं, ताकि हिंदू-मुस्लिम मतों में विभाजन पैदाकरके अगले साल होने वाला चुनाव जीता जा सके।
राकेश टिकैत ने करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में अधिकारी पर 302 का मामला दर्ज करने की मांग उठाई है।
राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा ‘सरकार चाहती थी कि इस आंदोलन में कत्लेआम हो।हिन्दू-सिख हो, हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई हो।
टिकैत ने कहा अब जब भी उत्तर प्रदेश में चुनाव होंगे, आरएसएस के लोग बड़े हिन्दू नेता की हत्या करवाने का काम करेंगे।
चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम कर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हिन्दू नेता की हत्या करवाकर चुनाव जीतना चाहते हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर शुरू से इस आंदोलन को रोकने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन किसान पीछे हटने वाला नहीं है।
जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगीं तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे।
राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहते हैं कि इस आंदोलन का केंद्र दिल्ली की बजाय हरियाणा बन जाए, इसलिए हरियाणा में इस तरह की घटनाए करवाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि हमें अभी केंद्र सरकार से निपटना है। राकेश टिकैत ने हैरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के किसानों और सरकार की बातचीत के लिए मध्यस्था करने के बयान पर कहा वह बीच में न पड़ें। उन्हें अपना काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा करनाल में हुई घटना में हमें सरकारी तालिबानी कमांडर देखने को मिले हैं। राकेश टिकैत ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा।