दुमका: नगर थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया है, जबकि आरोपित फरार हो गया।
थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को देख बस स्टैंड के समीप कफ सीरप से लदा बाइक छोड़ युवक फरार हो गया।
कफ सीरप में कॉटेक्स नामक कफ सीरप 288 पीस है। कफ सीरप का खेप थाना क्षेत्र के महुआडंगाल स्थित प्रभात मेडिकल का बताया जा रहा है।
प्रभात मेडिकल का मालिक प्रभात नामक व्यक्ति है। पुलिस ने कफ सीरप जब्त कर ड्रग विभाग को सौंप दिया है।