खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से न्यूट्रीशन ऑन व्हील मोबाइल न्यूट्रीशन वैन को रवाना किया।
खूंटी जिला प्रशासन और बेटर वर्ल्ड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में न्यूट्रीशन ऑन व्हील का संचालन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत खूंटी सदर प्रखंड की सभी पंचायतों में पोषण शिविर 23 दिसम्बर तक लगाया जाना है। इसकी शुरुआत बुधवार को जिला पंचायत भवन में की गयी।
डीसी ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर मोबाइल न्यूट्रीशन वैन के माध्यम से महिलाओं एवं शिशुओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने के परामर्श दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि कुपोषण के सर्वाधिक मामलों से जूझ रहे खूंटी जिले के लिए यह सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि जिले के कुपोषण उपचार केंद्र में भी आवश्यक सेवा प्रदान की जाएगी।
इसके लिए जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत न्यूट्रीशन ऑन व्हील सेवा शुरू की गयी है।
खूंटी को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। न्यूट्रीशन ऑन व्हील को सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
वैन में खाना पकाने के लिए जरूरी सामान, वजन मापने की मशीन, स्टैडोमीटर, एमयूएसी, ग्रोथ चार्ट और अन्य चिकित्सा जांच उपकरण उपलब्ध हैं।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस पहल के लिए वर्तमान में खूंटी प्रखण्ड से शुरुआत की जा रही है।
इसके साथ ही शिशु का वजन, शिशु की लंबाई की माप, एनीमिया, शारीरिक वृद्धि आदि की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें सेविकाओं व सहायिकाओं की भूमिका अहम है।