मुंबई: खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बचाव में पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आये हैं। नेहरा ने कहा है कि विराट जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे।
साथ ही कहा कि उसे एकदम से अपनी तकनीक में कोई बदलाव नहीं करना चाहिये। उन्होंने कहा कि विराट की तकनीक में कोई कमी नहीं है।
कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में केवल एक बार ही अर्धशतक बना पाये हैं। वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों का शिकार बन रहे हैं।
नेहरा से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या कोहली को पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की सलाह पर ध्यान देना चाहिए।
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,’ सबसे पहली बात तो यह है कि विराट जैसे खिलाड़ी अपना खेल जानतें हैं, इसलिए वो यहां पर है।
वो उन्हीं हालातों में सफल रहे हैं। वहीं जब आप इंग्लैंड के हालातों के बारे में बात करते हैं तो हर कोई जानता है वे आसान नहीं हैं।
इससे पहले गावस्कर ने कहा था कि वह अपनी बल्लेबाजी ठीक करने के लिए सचिन तेंदुलकर से बात करें।’
इससे पहले गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए कहा था कि उन्हें तेंदुलकर के साल 2004 के सिडनी दोहरे शतक से सीखना चाहिए, जब तेंदुलकर ने एक भी ऑफ-ड्राइव नहीं किया था।
नेहरा ने कहा,’ ये ध्यान देने वाली बात है कि विराट हर बार ड्राइव करते हुए आउट नहीं हुए हैं।
कई बार डिफेंस करते हुए भी वह आउट हुए हैं। इसलिए ऐसा नहीं है कि वह जबरदस्ती ड्राइव खेल रहे हैं।’