गोमो स्टेशन पर 24 घंटे में दूसरी बार सवारी ट्रेन हुई बेपटरी, मचा हडकंप

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: धनबाद के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन (गोमो स्टेशन) पर 24 घंटे के अंदर दो बार ट्रेन डिरेल होने की खबर सामने आई है।

गुरुवार की देर रात अप यार्ड के सात नंबर लाइन पर शंटिंग के दौरान एक खाली यात्री ट्रेन की चौथी बोगी बेपटरी हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए ट्रेन से बेपटरी हुई बोगी को अलग किया।

इसके बाद बेपटरी हुई बोगी को वापस पटरी पर लाया गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।पहली घटना बुधवार देर रात की है, जहां शंटिंग के दौरान गोमो-चौपन सवारी गाड़ी भी बेपटरी हो गई थी।

घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके बाद काफी मशक्कत से सवारी गाड़ी को पटरी पर लाया गया था। इसके कारण गोमो-चौपन सवारी गाड़ी लगभग तीन घंटे बाद गोमो से खुली थी। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

24 घंटे के अंदर दो यात्री ट्रेनों के डिरेल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा है। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

टेक्निकल टीम को जांच करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि जिस वक्त ट्रेन डिरेल हुई थीं, उस वक्त ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था। शंटिंग के दौरान ट्रेन डिरेल हुई।

Share This Article