रांची: Lockdown Jharkhand पूरे देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की बातें चल रही हैं। इससे झारखंड भी अलग नहीं है। झारखंड सरकार भी कोरोना के थर्ड वेब से लड़ने की तैयारी में लगी है। सरकार इसे लेकर इस बार पूरी तरह से चौकन्नी है।
सीएम हेमंत सोरेन ने यह बता भी दिया राज्य में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में कई निर्णय भी सरकार कोरोना की तीसरी लहर की बात को ध्यान में रखकर ही लेने वाली है।
हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक
झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (जेएसडीएमए) की बैठक 8 सितंबर को होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सह झारखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्षता हेमंत सोरेन करेंगे।
बैठक में कोविड 19 के लिए प्रतिबंध, छूट के परिपेक्ष्य में निर्णय लिए जाने के लिए जेएसडीएमए की बैठक विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में 8 सितंबर को आहूत की गई।
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में हेमंत सरकार ने दी है कई ढील
बता दें कि झारखंड में भी कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में हेमंत सरकार ने कई ढील दी है।
झारखंड में शराब के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर, इस तरह मिलेगी अब निर्धारित मूल्य पर शराब
शर्तों के साथ वीकेंड लॉकडाउन में छूट दी गयी है, वहीं स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर समेत अन्य शिक्षण संस्थाओं को खाेलने की अनुमति दे दी गयी है।
इसके अलावा इंटर स्टेट बसों के परिचालन को भी हरी झंडी दी गयी है। ई-पास की बाध्यता खत्म कर दी गयी है। लेकिन, मंदिर और धार्मिक स्थल पहले की भांति ही बंद ही हैं।
बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, प्रधान सचिव, वित्त विभाग, सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग, सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग भाग लेंगे।
जानें क्या खुले हैं और क्या हैं बंद
1- राज्य के सभी जिलों में अब सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुल रही है।
2- रेस्तरां और बार रात 10 बजे खुल रहे है।
3- सिनेमा हॉल, बार, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल रहे है।
4- क्लब भी खुल रहे है।
5- स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, ITI, कौशल विकास केंद्र, पॉलिटेक्निक खुल रहे है, लेकिन अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।
6- खुली जगह पर 100 व्यक्ति से अधिक इकट्ठा होने पर रोक है।
7- शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गयी है।
8- बंद जगह पर 50 फीसदी क्षमता या 100 व्यक्ति से अधिक इकट्ठा होने पर रोक है।
9- धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं।
10- जुलूस पर भी रोक है।
11- इंटरस्टेट बसों के परिचालन की अनुमति दे दी गयी है।
12- ई-पास की बाध्यता खत्म कर दी गयी है।
13- दूसरे राज्य से झारखंड आने या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई-पास की बाध्यता खत्म कर दी गयी है।
14- राज्य/केंद्र सरकार की संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षा होगी।
15- राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के आयोजन की भी अनुमति दी गयी है। वहीं, कॉलेज में UG और PG की फाइनल ईयर की परीक्षा की अनुमति दी गयी है।
16- मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी।
17- आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, लेकिन लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी।
18- सभी सरकारी और निजी कार्यालय शत-प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुल रहे है।
19- सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टैंसिंग का हर हाल में पालन करना होगा।