लातेहार: पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के पर पुलिस ने शनिवार को छापामारी कर बालूमाथ थाना के राजगुरु गांव के निकट जंगल से टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के उग्रवादी प्रदीप गंझु को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार उग्रवादी चतरा जिले के कुंदा का रहने वाला है। गिरफ्तार उग्रवादी पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से दो बंदुक भी बरामद किए है।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना के राजगुरु गांव के निकट जंगल में टीएसपीसी के जोनल कमांडर रविंद्र गंझू अपने दस्ते के साथ रूका हुआ है।
इसी सूचना पर एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गयी।
हलांकि पुलिस को आने की भनक मिलते ही उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने लगे।
इस दौरान पुलिस ने प्रदीप को धर दबोचा। बाद में सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से दो बंदूक समेत अन्य सामाग्री बरामद किए गए।