रांची: भारत बंद को देखते हुए रांची में सिटी कंट्रोल रुम से पूरे शहर में लोगों पर नजर रखी जाएगी।
चौक चौराहों पर लगे कैमरों की मदद से इलाकों में पुलिसकर्मियों का विशेष नजर होगा और कंट्रोल रुम से उन चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को समय समय पर दिशा निर्देश दिया जाएगा।
सीसीआर डीएसपी को आदेश दिया गया है कि पीसीआर में तैनात जवानों पर नजर रखें और आवश्कता के अनुसार उनका उपयोग करें।
पुलिस का कहना है कि बंद समर्थकों को गिरफ्तार करने के लिए प्रमुख चौक चौराहों पर वाहनों को रखा गया है। खेलगांव और कुछ अन्य जगहों को कैंप जेल बनाया गया है।
बंद समर्थकों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कैंप जेल में रखा जाएगा और शाम में छोड़ा जाएगा। इसके अलावा वज्रवाहन,फायर ब्रिगेड और महिला बल की भी तैनाती की गई है।