रांची: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा है कि हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी बरहरवा के डीएसपी को तत्काल बर्खास्त करे।
कुजूर ने रविवार को कहा कि बरहरवा डीएसपी पीके मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने झारखंड की होनहार बेटी रूपा तिर्की के बारे में बहुत ही अपशब्द, गंदी एवं अश्लील भाषा का प्रयोग किया है।
आदिवासी बेटी के चरित्र पर लांछन लगाने का काम किया है। हेमंत सरकार में महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं हैं।
एक तरफ जहां रूपा तिर्की की हत्या कर दी जाती है और उसे आत्महत्या का रूप दिया जाता है वहीं हेमंत सरकार द्वारा गठित एसआईटी के अधिकारी मृतक रूपा तिर्की के लिए असंसदीय एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह हेमंत सरकार के अधिकारियों की झारखंड विरोधी मानसिकता को दिखाता है।
हेमंत सरकार के अबुआ राज का पोल खोलती है। डीएसपी के द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के लिए भी असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया जो एक पुलिस अधिकारी के लिये किसी प्रकार से क्षम्य नहीं है।
कुजूर ने अविलंब डीएसपी पर कार्रवाई की मांग की है।