देवघर: फर्जी बैंक अधिकारी बन कर ठगी करने वाले 18 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 29 मोबाइल, 42 सिम, 08 एटीएम, 07 पासबुक, 05 चेक़बुक, 01 पोस मशीन और 01 लैपटॉप बरामद हुआ है।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में विकास दास, कुंदन दास, बिट्टू दास, सचिन दास, बबलु दास, किशन दास, कन्हाई दास, टिंकू दास, निरंजन दास, पंकज कुमार, विमल कुमार, पिंटू कुमार, टिंकू कुमार, अमित कुमार, रवि रंजन, अरमान अंसारी, अतीक व एहसान अंसारी शामिल हैं।