कोडरमा: जिले के ढाब थाना क्षेत्र अन्तर्गत मसनोडीह मेन पहाड़ी जंगल से रविवार को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है।
हालांकि, किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
डोमचांच थाना प्रभारी श्यामलाल यादव, ढाब थाना प्रभारी आनंद मोहन व वन विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर मेन पहाड़ी जंगल से 200 पीस डेटोनेटर एवं 90 पीस विस्फोटक जेल बरामद किया।
इस संबंध में ढाब थाना पुलिस ने कांड संख्या 8/21 के तहत मामला दर्ज करते हुए प्रदीप मेहता पिता जमुना मेहता बेहराडीह निवासी व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है।