मुंबई: एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष’ में एक्टर प्रभास के साथ नजर आने वाली है।
रामायण पर आधारित इस फिल्म की कहानी में प्रभास प्रभु श्रीराम और कृति सीता माता का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म को लेकर कृति काफी उत्साहित है।
हाल ही में कृति से उने को-एक्टर प्रभास के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।
कृति से पूछा कि अगर उन्हें मौका मिले तो प्रभास, टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन में से किसके साथ शादी करेंगी।
इस सवाल के जवाब में कृति ने कहा कि कार्तिक से फ्लर्ट करूंगी, टाइगर के साथ डेट पर जाऊंगी और शादी प्रभास से करना चाहूंगी।
कृति के इस मजेदार जवाब को सुनकर फैंस भी खुश हो गए। माना जा रहा है कि प्रभास की पर्सनैलिटी से कृति बेहद इम्प्रेस हैं।
साउथ के इस फेमस एक्टर के साथ अपने एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा, ‘उन्हें लगा था कि प्रभास काफी शर्मीले होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है वह बहुत बातूनी किस्म के शख्स हैं।
प्रभास भी काफी लंबे हैं तो हमारी अच्छी जोड़ी दिखेगी। माना जा रहा है कि प्रभास और कृति की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।’
फिल्म की बात करें तो ओम राउत के निर्देशन में फिल्म ‘आदिपुरुष’ बन रही है। कृति सेनन और प्रभास के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान भी है।
सैफ इस फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं एक्टर सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ में उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी।
‘आदिपुरुष’ के अलावा कृति ‘भेड़िया’ और ‘बच्चन पांडेय’ में भी काम कर रही हैं।