खूंटी: तोरपा के प्रसिद्ध पेरवाघाघ जलप्रपात में रविवार को तेज जलधारा में बही जमशेदपुर की युवती गरिमा तोपनो का शव एनडीआरएफ व स्थानीय युवा गोताखोरों की टीम ने सोमवार को खोज निकाला।
सुबह पेरवाघाघ पहुंची गोताखोरों की टीम के आने से पहले ही स्थानीय युवकों ने सात बजे से ही शव की तलाश शुरू कर दी थी।
जलप्रपात से करीब पांच सौ मीटर दूर पत्थर के खोह में जिसे ग्रामीण उरू रेबेद नाम से जानते हैं, उसमें गरिमा का शव बरामद किया गया।
गौरतलब है कि तपकारा थाना क्षेत्र स्थित जलप्रपात पेरवाघाघ में रविवार को जमशेदपुर निवासी गरिमा तोपनो (23) बह गई थी।
गरिमा वुमेन एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर और झारखंड जनाधिकार महासभा नामक गैर सरकारी संगठन में काम करती थी।
वह अपने छह दोस्तों शैलेश कृष्ण, वर्षा पोद्दार, रिसित नियोगी, लावण्या तामगाल, आनन्द कोठारी और शैलेश पोद्दार के साथ रविवार को पेरवाघाघ घूमने पहुंची थी।
फोटो खिंचाने के दौरान गरिमा पानी के काफी करीब चली गई थी, जहां फिसल कर पानी में बह गयी थी।
सोमवार को मृतक गरिमा की मां हेमंती इंद्रा तोपनो, छोटी बहन प्रेरणा तोपनो, जुली तोपनो, कैरल तोपनो तपकरा पहुंचे और पेरवाघाघ तक गए। गरिमा के पिता विलसन तोपनो का पूर्व में ही निधन हो चुका है।