रांची: कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वे लोग नमाज के लिए आवंटित कमरे को लेकर हंगामा कर रहे हैं।
बंधु तिर्की ने सोमवार को विधानसभा के बाहर कहा कि रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान। यह पुरानी व्यवस्था है।
बिहार, बंगाल सहित अन्य राज्य में यह व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि स्पीकर ने उसे यथावत रखा है। आज महत्वपूर्ण दिन था।
मुख्यमंत्री का प्रश्नकाल होने वाला था ,जिसमें रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी थी। लेकिन विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पूर्व की व्यवस्था है।
उन्होंने स्पीकर से मांग की है कि इस मामले में दस-15 दिनों के अंदर एक कमेटी गठित करें।
पूर्व की संचिका को कमेटी के सामने रख दें। कमेटी दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी। संचिका में नवाज कक्ष लिखा रहता है।
उन्होंने कहा कि आज जेटेट पास शिक्षक, होमगार्ड, पारा टीचर सहित अन्य लोग आंदोलन कर रहे हैं। आप उन का मुद्दा उठाइए, हम साथ देंगे।