रांची: साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की सीबीआई जांच कराने के लिए दायर याचिका पर हाईकोर्ट में दो दिनों की वर्चुअल सुनवाई की रिकॉर्डिंग महाधिवक्ता राजीव रंजन ने मांगी है।
राजीव रंजन ने इसके लिए रजिस्ट्रार जनरल को सोमवार को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि इस मामले में 11 और 13 अगस्त को हुई सुनवाई की रिकॉर्डिंग उन्हें उपलब्ध करायी जाए। दोनों दिन सुनवाई गूगल मीट इनविटेशन लिंक से हुई थी।
महाधिवक्ता ने कहा है कि यदि यह रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है तो वह गूगल को रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराने का निर्देश दें।
इस पर खर्च होने वाली राशि वह खुद वहन करेंगे। रजिस्ट्रार जनरल से महाधिवक्ता ने यह रिकॉर्डिंग यथाशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।