पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा चिकित्सा आधार पर जेल से पैरोल पर रिहा

Digital News
2 Min Read

जोहान्सबर्ग: देश के सुधार सेवा विभाग (डीसीएस) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को मेडिकल पैरोल पर जेल से रिहा कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डीसीएस के प्रवक्ता सिंगबाखो नक्सुमालो के हवाले से कहा, जूमा के लिए मेडिकल पैरोल प्लेसमेंट का मतलब है कि वह सामुदायिक सुधार की प्रणाली में सजा के शेष भाग को पूरा करेंगे, जिससे उन्हें विशिष्ट शर्तों का पालन करना होगा और जब तक उनकी सजा समाप्त नहीं हो जाती, तब तक उनकी निगरानी की जाएगी।

नक्सुमालो ने कहा, मेडिकल पैरोल केवल तभी रद्द की जा सकती है जब कोई अपराधी प्लेसमेंट की शर्तों का पालन नहीं करता है।

नक्सुमालो ने कहा कि जूमा के दोबारा अपराध करने की संभावना कम है।

पूर्व राष्ट्रपति जुलाई से एस्टकोर्ट सुधार केंद्र में अदालत की अवमानना के मामले में 15 महीने की जेल की सजा काट रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनका हाल ही में एक अज्ञात बीमारी के लिए सर्जरी हुआ है।

पूर्व राष्ट्रपति को 29 जून को सत्ता में अपने नौ साल के दौरान भ्रष्टाचार की जांच में सबूत देने के निर्देश की अवहेलना करने के लिए सजा सुनाई गई थी।

जूमा ने बार-बार कहा है कि वह एक राजनीतिक साजिश का शिकार हुए हैं।

Share This Article