दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-देवघर रेल मार्ग पर मंगलवार को पूसा बहियार गांव के पास देवघर से दुमका जाने वाली ट्रेन में कटकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गया है।
मृतक की पहचान पूसा बहियार गांव के महाशय हेम्ब्रम पिता स्व लुखिराम हेम्ब्रम के रूप में हुई है। दुर्घटना में मृतक के शरीर कई भागों में बट गया।
जानकारी के अनुसार महाशय अपने मवेशी के लिए पत्ता काटने के लिए निकट के खेत किनारे गया हुआ था वहीं से पत्ता काट कर लौटने के क्रम में ट्रेन के चपेट में आ गया।
परिजनों ने दर्दनाक हादसे के बाद शव को बोरा में भर अपने घर ले गया।
घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस ने शव को उनके परिजनों से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका फुलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया गया है।
मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर था और मवेशी का चारा के लिए खजूर का पत्ता लाने रेलवे ट्रेक के आसपास गया था, जहां ट्रेन के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई और शरीर क्षत-विक्षत हो गया था।