कोडरमा: कोडरमा ज़िले में संक्रमण की तीसरी लहर में मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की पहल रंग लाती दिख रही है।
इसी के मद्देनजर कोडरमा सदर अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की मशीनें मंगलवार को आ गई है।
एक सप्ताह में 500 एपीएम (लीटर प्रति मिनट) क्षमता का मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट काम करना शुरू कर देगा।
ऐसे में कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और कोरोना की संभावित तीसरी लड़ाई आसानी से लड़ी जा सकती है।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये कोडरमा सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का कर कार्य प्रगति पर है।
उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन प्लांट अगस्त माह के आखिर तक पूरा होने था, पर नहीं हो सका।
बहरहाल सदर अस्पताल परिसर में प्लांट लगाने से ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग के साथ-साथ पाइपलाइन के माध्यम से कांसन्ट्रेट द्वारा भी मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति की जा सकेगी।
पाइपलाइन सदर अस्पताल के कोविड वार्ड, पुरुष और महिला वार्ड, लेबर रूम, मेटरनिटी वार्ड में ऑक्सीजन प्वाइंट लगाया जा रहा है।