पाकुड़: पाकुड़ अमड़ापाड़ा पैनम लिंक रोड पर सिलकुट्टी मोड़ पर बुधवार को कोयला लदा हाइवा पलट गया।
इससे चालक सहित उस पर सवार हो पाकुड़ आ रही दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं हैं।
उन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक हाइवा (जे एच 16B/2622) अमड़ापाड़ा स्थित कोयला खदान से कोयला लोड कर पाकुड़ के लोटामारा डंप साइडिंग जा रहा था।
इसी दौरान हिरणपुर थाना क्षेत्र के सिलकुट्टी मोड़ पर पहुंचते ही उसका पिछला पहिया ब्रस्ट कर गया और असंतुलित होकर पलट गया।
इससे पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी गांव का चालक फिरोज अंसारी(37)सहित उस पर सवार महेशपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव की गायत्री देवी (45)तथा सुरोधनी देवी(47) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुचाया।
डॉक्टरों ने गंभीर हालत के मद्देनजर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक घायल दोनों महिलाएं पाकुड़ आने के लिए पोखरिया में हाइवा पर सवार हुई थीं।
उधर सूचना मिलते ही हिरणपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है।