कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी में ब्रेक फेल होने से 9वां माइल के पास एक ट्रक के अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट जाने से बुधवार को चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान उमेश प्रसाद (53) के रूप में हुई है। वह ग्राम मनेगांव छपरा बिहार का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश से मिर्चा लोड करके बिहार की तरफ जा रहे थे।
कोडरमा थाना क्षेत्र के 9वां माइल के पास ट्रक का ब्रेक फेल होने से 50 फीट हाई गड्ढे में गिर जाने से चालक की मौत मौके हो गई।
ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर शव को क्रेन से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।