रामगढ़: जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गश्त तेज करना होगा। क्षेत्र में वरीय पदाधिकारी भी रात्रि गश्ती पर निकले, ताकि अपराधी सलाखों के पीछे हों।
यह निर्देश गुरुवार को क्राइम मीटिंग में एसपी प्रभात कुमार ने जारी किया।
छत्तरमांडू स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग के दौरान उन्होंने सभी थानों के लंबित कांडों की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों से लिए। इसके बाद सभी से उनके क्षेत्रों सबंधित जानकारी प्राप्त किया।
बैठक में एसपी ने जिले के विभिन्न थाना और ओपी प्रभारियों को लंबित कांडों का जल्द से जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने वारंटियों पर भी कड़ी कार्यवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही हाल के दिनों में बढ़े अपराध पर नकेल कसने का भी निर्देश दिया।
एसपी ने कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाकर संदिग्ध लोगों पर विशेष नज़र रखकर उनपर कार्रवाई करें।
इसके अलावे जिले में अवैध काम करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। अवैध कारोबार से बिल्कुल दूर रहे।
बैठक में मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा, रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, मेजर मंशु गोप, रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार, गोला सर्किल इंस्पेक्टर रोहित महतो, रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार, यातायात प्रभारी राजेश कुमार, बरलंगा थाना प्रभारी अमित कुमार, गोला थाना प्रभारी अवधेश कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश, बासल थाना प्रभारी राजदीप कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।