लोहरदगा: डीसी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. बैठक में पूर्व से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उप केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की गई।
इसमें संबंधित कार्यपालक अभियंता व प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति से अवगत कराया गया और आवश्यकता बतायी गई।
किस्को के बगडू़ में हैण्डओवर किये गये स्वास्थ्य उप केंद्र की स्थिति जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, किस्को को दिया गया।
कुडू प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि सलगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन मानव संपदा नहीं है।
इसी प्रकार ओपा, ब्रह्मणडीहा,सिंजो में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संचालित होने की जानकारी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा दी गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आकाशी में पेयजल की व्यवस्था की मांग प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की गई।बैठक में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई.