रांची: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने गुरुवार को राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी। बैठक में आगामी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 की तैयारियों का जायजा लिया।
समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रपत्रों का निस्तारण,बीएलओ के कार्य का पर्यवेक्षण, लॉजिकल एरर का निराकरण, विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान कम मतदान वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया।
साथ ही मतदान केंद्रों में नया सेक्शन बनाना, मतदाता सूची में ब्लैक एंड व्हाइट तथा शून्य गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने प्री-रिवीज़न एक्टिविटी को भी बढ़ाने की बात कही।
बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल, अंडर सेक्रेटरी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी डीडी दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजेश रंजन वर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे, ए स एन जमील इंचार्ज कंप्यूटर फंक्शन, प्रभारी सहायक कुमार विशाल, उमा शंकर सिंह व उदय शंकर राय सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।