देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत वसुवाडीह स्थित सड़क से अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर अगवा किये गए छड़ से लदे ट्रक को बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गिरिडीह से छड़ लेकर भागलपुर चले ट्रक को जसीडीह थाना अंतर्गत अगवा कर लिया गया था।
ट्रक मालिक ने घटना के संबंध में जसीडीह थाना को इसकी सूचना दी थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खाली ट्रक समेत ड्राइवर दिनेश यादव, गिरिडीह को भागलपुर बायपास से बरामद कर थाने ले आई।
अगवा ट्रक का नम्बर जेएच 11ई 4071 बताया गया है।