गुमला: थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान के नेतृत्व में कामडारा पुलिस ने नशापान पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सालेगुटू , चंदाटोली, बकसपुर आदि गांवों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया।
थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान ने बताया कि शराबबंदी को लेकर पुलिस की छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने शराब की खरीद बिक्री में संलिप्त लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे भविष्य में पकड़े गयें तो सीधे जेल भेजे जायेंगे ।
उल्लेखनीय है कि पर्व-त्यौहार के मौसम में नशापान करना एक फैशन बन गया है।
थाना क्षेत्र में नशापान की वजह से कई बार अप्रिय घटनाएं हो चुकी है। पुलिस इस बार नशेड़ियों को किसी भी हाल में छोड़ने वाली नहीं है।