खूंटी: बहला फुसलाकर एक नाबालिग बच्ची को दिल्ली ले जा रही महिला मानव तस्कर सालमी भेंगरा उर्फ सालमी चांपिया को पुलिस ने शुक्रवार को रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को मुक्त करा लिया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली से आकर एक महिला तस्कर नाबालिग बच्ची को रांची होते हुए दिल्ली ले जा रही है।
एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बस का पीछा करते हुए खादगढ़ बस स्टैंड से उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला सलोमी का मानव तस्करी का पुराना इतिहास रहा है।
उसके खिलाफ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना बिशुनपुर और खूंटी में पहले से मानव तस्ककरी को लेकर मामले दर्ज हैं।
छापेमारी टीम में एएचटीयू थाना के प्रभारीअजय कुमार शर्मा, एएसआई उषा देवी, जवाहर चौधरी, रमजानुल हक, महिला आरक्षी मीना मुंडू,सुशीला केरकेट्टा और आरक्षी गजेंद्र प्रसाद शामिल थे।
गिरफ्तार मानव तस्कर तोरपा थाना के डोड़मा तेली टोली की रहने वाली है। उसके पति का नाम राजू भेंगरा है।