सरायकेला: चौका थाना क्षेत्र के चौका- कांड्रा मुख्य पथ पर घाटदूलमी के पास शनिवार को बस और कार में हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
सभी कार सवार तिरुलडीह के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। जिस यात्री बस से कार की टक्कर हुई वह सरायकेला से रांची की ओर जा रही थी।
फिलहाल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। घायलों में कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।