जम्मू: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के भारत बंद का मंगलवार को जम्मू में भी असर दिखा।
ट्रांसपोर्टरों के अलावा विपक्षी दलों ने भी किसानों की मांग का समर्थन करते हुए जम्मू शहर के विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
आल जे एंड के ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भारत बंद का समर्थन करते हुए मंगलवार को चक्का जाम रखा।
यातायात सेवाएं पूरी तरह ठप रही। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए जेएंडके रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की ओर से कुछ रूटों पर बसें चलाई गईं।
वहीं किसानों के समर्थन में चक्का जाम रखने वाली आल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार सुबह शहर के विक्रम चौक से केंद्र सरकार के विरोध में रैली निकाली।
रैली के दौरान ट्रांसपोर्टरों ने किसानों के समर्थन में नारेबाजी की।
इस दौरान उन्होंने नए कृषि कानूनों को काला कानून करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है और नए कृषि कानूनों से देश के किसानों का शोषण होगा।
एसोसिएशन के चेयरमैन टीएस वजीर ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि नए कृषि कानून देश में पूंजीवाद को बढ़ावा देंगे और इससे किसानों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिलेगा।
उन्होंने बताया कि किसानों के इस आंदोलन में जम्मू-कश्मीर का ट्रांसपोर्टर पूरी तरह से उनके साथ है और जब तक सरकार नए कृषि कानून वापस नहीं लेगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा।